Azamgarh :किशोरी को अगवा करने वाला गिरफ्तार
किशोरी को अगवा करने वाला गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादिनी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ ने थाना तरवां पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 06/01/2025 को विपक्षी जयसिंह चौहान पुत्र उमेश चौहान ग्राम भदिया गोपालपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी मुकदमा की नाबालिक पुत्री उम्र 13 वर्ष को बहला फुसला कर भगा ले ले गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/2025 धारा 137(2), 87 बी0एन0एस0 बनाम जयसिंह चौहान पुत्र उमेश चौहान ग्राम भदिया गोपालपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के विरुद्द पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना व0उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा है ।
दिनांक- 09.02.2025 को वरि.उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे नामित एक नफर अभियुक्त जयसिंह चौहान पुत्र उमेश चौहान निवासी भदिया (भोपालपुर) थाना तरवा आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष को थाना गोकुलसिर गाँव एम.आई.बी.सी. जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र से अभियुक्त जयसिंह चौहान उफरोक्त को समय करीब 18.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।