विधायक व उनके परिवार को फंसाया जा रहा फर्जी मुकदमा में: सपा
सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, निष्पक्षता से जांच कराए जाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। सपा विधायक जाहिद बेग गुरुवार को पुलिस को चकमा देते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या
में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि विधायक जाहिद बेग व उनके परिवार को जबरन फंसाया जा रहा है। विधायक तथा उसके परिवार के ऊपर फर्जी मुकदमा लादकर उत्पीड़न किया जा रहा है। मामले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि चार दिन पहले विधायक जाहिद बेग के अधिवक्ता बेटे जईम बेग को कोतवाली भदोही पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। मीडिया कर्मियों के माध्यम से पता चला था कि उसे छोड़ दिया गया है। किंतु उसे छोड़ा नही गया था। वहीं एक दिन पूर्व एडीजी जोन वाराणसी के यहां इस मामले को लेकर शिकायत के बाद उसकी गिरफ्तारी दिखा दी गई। जबकि उस मामले में विधायक व पत्नी नामजद किये गए थे। पुलिस जिन्हें पीड़ित बता रही है
उनकी ओर से कोई तहरीर तक नही दी गई है। आज भी विधायक के कोर्ट में सरेंडर करने के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उनकी हर्ट की सर्जरी हुई है और उन्हें खींचा गया। इस प्रदर्शन के दौरान वामपंथी दलों के नेताओं के साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल रहें।
इस मौके पर पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, श्यामला सरोज, मो.आरिफ सिद्दिकी, बाल विद्या विकास यादव, ओमप्रकाश यादव, आसिफ खां, मंटू सिंह, कामिल अंसारी, पन्नालाल यादव, संतोष यादव, हृदय नारायण प्रजापति, दीपनारायण भारती, गुलाब राईन, दानिश सिद्दिकी, कमलेश यादव, इबरान खां, राजकुमार यादव, जावेद खां, हाजी सुहेल अंसारी व कमलेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।