निः शुल्क चिकित्सा शिविर में 450मरीजों की जांच एवम् दवा का वितरण।

शिविर में भाग लेने वाले सभी चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिर्पोट: आफताब आलम

लालगंज, आजमगढ।लालगंज कटघर नगर पंचायत के सन्त रविदास नगर में सामुदायिक भवन परिसर में राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान अध्यक्षा प्रतिमा सिंह द्वारा निः शुल्क चिकित्सा शिविर एवम् स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का अयोजन किया गया इस शिविर में डॉक्टर एस आर सरोज के नेतृत्व में डॉक्टरों ने आंख, दांत, कान, नाक, खांसी, लीवर, शूगर, बीपी, बुखार, दमा सहित बच्चों के समस्त रोगों का इलाज एवम् दवा निः शुल्क वितरित की गई। इस शिविर में 450मरीजों की जांच एवम् दवा दी गई इस शिविर में डॉक्टर श्रीनाथ, डॉक्टर पी के राय, डॉक्टर सतीश वर्मा, डॉक्टर सलीम फजल, डॉक्टर मोहम्मद अनवर, डॉक्टर राजवंत चौहान, डॉक्टर रामचन्द्र सरोज, डॉक्टर मनोज, डॉक्टर पीयूष गुप्ता, डॉक्टर विपिन गुप्ता, डॉक्टर नौशाद अहमद, एवम् तत्ववन ई क्लिनिक पैठ लैब से अनुज मिश्रा, विकास कुमार, द्वारा निः शुल्क जांच की गई।
इस अवसर पर संस्था ने शिविर में भाग लिए सभी चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button