तहसीलदार ने राजस्व कर्मचारियों की मीटिंग लेकर प्राप्त निर्देशों का पालन करने को कहा।

Ghosi/Mau: On Tuesday, in the auditorium of Ghosi Tehsil, Tehsildar Dr. Dharmendra Pandey held a meeting with Revenue Inspectors and Lekhpals and directed them to take effective action against encroachment along with complying with the instructions and orders received from the higher authorities.

घोसी।/मऊ: घोसी तहसील के सभागार में मंगलवार को तहसीलदार डा धर्मेंद्रपाण्डेय ने राजस्व निरीक्षकों, लेखपालों की बैठक लेकर उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देश, आदेशों का अनुपालन करने के साथ अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय ने कहा गावो में सरकारी भूमि पर जो भी व्यक्ति, अतिक्रमण कर निर्माण कर रहा है या कर लिया है। उसके विरुद्ध आप अपने स्तर से तुरंत कार्रवाई करे। न करने पर आप के विरुद्ध कार्यवाही होगी। स्वामित्य निर्धारण, खसरा की फीडिंग आदि को समय से पूर्ण करे। अंश निर्धारण के साथ जनता की समस्याओं का गाव में निस्तारण करे। जनता के साथ मधुर व्यवहार रखे।
इस अवसर पर कनुनागो मतिनखान, परशुराम, पारसनाथ, आत्माराम के साथ संजय दुबे, अरविंद पांडेय, आशीषवर्मा, सौरभराय, अमितसिंह, जयप्रकाशयादव, योगेंद्रयादव, प्रदीपराय, दिनेशचौहान, सरिता चौहान आदि लेखपाल उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button