आजमगढ़:नार्कोटिक्स दवा के नाम पर छापेमारी व्यापारियों में आक्रोश

Raids in the name of narcotics drug cause anger among traders

आजमगढ़। नार्कोटिक्स दवा के नाम पर छापेमारी कर व्यापारियों के शोषण के खिलाफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दवा व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। संगठन अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने बताया कि नोर्कोटिक्स दवाओं की बिक्री को लेकर स्थानीय औषधि निरीक्षक द्वारा पुलिस बल एवं प्रशासन के साथ छापेमारी कर दवा व्यापारियों को नाजायज रूप से डरवाया धमकाया जा रहा है। जबकि दवा व्यापारी सामान्य रूप से अपना कार्य करते हुए दवाओं का पूरा लेखा जोखा रखते है। दवा आपूर्ति में प्रशासनिक हस्तक्षेप से दवाओं की अनुपलब्धता जैसे कई मुद्दे हमारे व्यवसाय को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त व्यापार संचालन में लागू की जा रही कड़ी शर्तों के कारण छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए व्यापार बनाए रखना कठिन हो गया है। दवा व्यापारियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसका सीधा प्रभाव उनके व्यापार पर पड़ रहा है।

संगठन मांग करता है कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए व्यापारियों और प्रशासन के बीच संवाद कर इन मुद्दों का स्थायी समाधान निकाला जाए। अन्यथा संगठन नार्कोटिक्स के नाम पर छापेमारी के विरुद्ध रणनीति बनाकर पुरजोर विरोध करेगा। इस दौरान मुकेश सिंह, संजीव रतन सिंह, रवि सिंह, रोहित अग्रवाल, आशीष कुमार आर्य, आनन्द कुमार गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, सरवन गुप्ता, मो० साकिब, कलीमुल्लाह, सुब्रत सरकार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button