आजमगढ़:बकेश गेट के पास अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल सवार रौंदा तीन की मौके पर दर्दनाक मौत
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आज़मगढ़:बरदह थाना क्षेत्र देवगांव जिवली मार्ग बकेश गेट के पास मोटरसाइकिल व टाटा नियाज कार में जबरदस्त टक्कर मोटरसाइकिल सवार तीन की मौके पर मौत पहुंची पुलिस शव को लिया कब्जे में भेजा पोस्टमार्टम में घर में छाया मातम क्षतिग्रस्त कार को लिया कब्जे में जानकारी के अनुसार मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र चाकी डीह निवासी पद्मनाथ सिंह 60 पुत्र राम सुधार सिंह , पोता शिवांश सिंह पुत्र देवेश सिंह उम्र 7, सोभनाथ यादव पुत्र बलिराम यादव 55, जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर बाजार गौराडीह गांव में रिश्तेदार के यहां तिलक में गए थे वहां से घर लौटते समय जैसे ही वकेश गेट के पास पहुंचे गोड़हरा बाजार की तरफ से तेज रफ्तार टाटा नियाज कार आ रही थी जिसकी चपेट में मोटरसाइकिल सवार आ गए और मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई सुनसान इलाका होने के नाते किसी को इस बात की जानकारी नहीं हो पाई सुबह जब लोग पहुंचे तो देखा सड़क के किनारे तीनों झंकार में गिरे पड़े थे सूचना पुलिस को हुई मौके पर थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक उपनिरीक्षक गोपाल जी पहुंचे देख तीनों की मौत हो चुकी थी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंचे यह घटना देखते ही चाकी डीह गांव में मातम छा गया है और घर में कोहराम मचा हुआ है परिजनों के अनुसार मासूम शिवांश जिसकी उम्र 7 साल है उसकी अभी 20 नवंबर को बर्थडे था परिवार के लोग बड़े हंसी-खुशी बर्थडे भी मनाए थे अपने दादा पदम नाथ सिंह के साथ रिश्तेदारी में तिलक में शामिल होने गया था घर वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है लोगों का कहना है आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें ज्यादातर लोग शराब का सेवन कर रहे हैं जिसके चलते इस तरह की घटना हो रही है इस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।