Azamgarh news:चन्नाराम कालिका मंदिर पर अनवरत चल रहा भंडारा,इंजीनियर उमेश राय और सभापति रामाश्रय राय द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन
रिपोर्टर रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तर शक्तिपीठ चन्नाराम कालिका मंदिर धनछुला आजमगढ़। चन्नाराम कालिका मंदिर आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। प्रतिदिन हजारों लोग मां भगवती का दर्शन पूजन कर रहे हैं।बट वृक्ष के नीचे मां कालिका का निवास है। जहां हजारों लोग चुंदरी नारियल अगरबत्ती कपूर चढ़ाते हैं और मन्नतें मानते हैं। कहा जाता है कि जो मन्नते मांगता है उसकी मन्नत मां कालिका पूरी करती हैं । मां कालिका मंदिर पर मुंडन संस्कार,उपनयन संस्कार व विवाह संस्कार भी होता रहा है। इसका इतिहास बहुत ही पुराना रहा है ।शक्तिपीठ के रूप में यह स्थान जाना जा रहा है। यहां प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है.
आज जमसर गांव के इंजीनियर प्रसिद्ध समाजसेवी उमेश राय, समाजसेवी सभापति साधन सहकारी समिति लाटघाट रामाश्रय राय ने मंदिर पर भंडारे और प्रसाद की व्यवस्था की थी। जिसमें हजारों लोग दर्शनार्थी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।इंजीनियर उमेश राय का कहना है कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता रहेगा। मां कालिका के आशीर्वाद से प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की गई है ।आगे इससे भी अधिक और अच्छी व्यवस्था की जाएगी। या शक्तिपीठ काफी दूर-दूर तक जानी जाती रही है। दूर-दूर से लोग मां भगवती कालिका के स्थान पर पूजा पाठ करने आते रहे हैं।बता दें कि नवरात्रि में नेपाल से चलकर रामचंद्र पांडे नेपाली बाबा द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता रहा है।