SPEL कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को गंभीरपुर थानाध्यक्ष ने दी कानून की जानकारी

Under the SPEL program, the Gambhirpur police station in-charge gave information about law to the students

 छात्र-छात्राओं को गंभीरपुर थानाध्यक्ष ने दी कानून की जानकारी देते

 रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद

बिंद्रा बाजार:आजमगढ़ पुलिस विभाग के तत्वावधान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियंशियल लर्निंग (SPEL) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग की कार्यशैली, कानून-व्यवस्था, अपराध अनुसंधान, और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है।आज कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तृतीय दिवस पर थाना गम्भीरपुर में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति, SPEL नोडल अधिकारी श्री अनंत चंद्रशेखर (IPS) के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री बसन्त लाल, वरिष्ठ उ0नि0 श्री मिथिलेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप कुमार गुप्ता, सीसीटीएनएस कांस्टेबल मोहम्मद शोएब  की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को पुलिस विभाग की आधारभूत प्रक्रियाओं जैसे FIR लेखन, जीडी प्रविष्टि, डाक प्रक्रिया, अपराध रजिस्टर और विभिन्न प्रकार के अपराधियों से संबंधित अभिलेख प्रबंधन का गहन ज्ञान प्रदान किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल के पर्यवेक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को कानून और आपराधिक प्रक्रिया के साथ-साथ साइबर क्राइम, यातायात नियंत्रण, मानव तस्करी, और कानून-व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरूक किया गया।कार्यक्रम में छात्रों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को करीब से समझने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के अवसर को सराहा। यह 30 दिवसीय कार्यक्रम छात्रों को न केवल उनके करियर निर्माण में सहायक होगा, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को भी मजबूत करेगा।

Related Articles

Back to top button