आतंकवाद का खात्मा करे भारत सरकार, हम सभी हिन्दुस्तानी साथ हैं।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद पांडेय की अध्यक्षता मे सेना और भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करने को लेकर संपन्न हुई।जिसमें सभी ने एक सुर में आतंकवाद को लेकर भारत सरकार और सेना के उठाये गए कदम की सराहना किया।
अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने कहा कि पहलगाम हमले के बदले सेना के जवानों ने सिंदूर आपरेशन करके पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के सफल निर्देशन में जो रणनीति बनाकर भारतीय सेना ने अंजाम दिया उसके लिए घोसी संघर्ष समिति घोसी और पूरा देश सैल्यूट करता है, हमें भारतीय सेना पर गर्व था, गर्व है और गर्व रहेगा। कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है, गर्व है कर्नल सोफिया कुरैशी पर, गर्व है विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर,, भारत सरकार से अनुरोध है कि पाकिस्तान के मंसूबों का करारा जवाब देते हुए आतंकवाद को खात्मा किया जाय पूरा देश आपके साथ है हम सभी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई साथ हैं जहां भी जरूरत होगी हम सभी खून का एक एक बूंद देकर अपने देश की रक्षा करेंगे
महामंत्री खुर्शीद खान ने कहा कि पहले हम भारतीय हैं, भारत के साथ जो भी छेड़ छाड़ करेगा उसका यही अंजाम होगा । हम सभी लहू का एक एक कतरा देकर भारत की रक्षा करेंगे।
पूर्वकैप्टन राम विजय पांडेय ने कहा कि हम लोग तो युद्ध में ही रहें हैं कैसे आतंकवादी घाटियों में से छुप कर आते हैं । लेकिन उनकी आहट सुनकर गोली चलाई जाती है जो सीधे जाकर उन्हें लगती है,
। हमें भारतीय सेना पर गर्व है।सेना सीमा पर रात दिन चौकशी करती है तभी देश के लोग सुरक्षित रह कर सोते है।
सुदर्शन कुमार ने कहा कि पहले देश बाद में धर्म, जहां जहां आतंक है हमारे जांबाज सेना के जवान उन्हें वहीं पर ढेर कर देंगें।
इस अवसर पर शेख हिसामुद्दीन, सुदर्शन कुमार, खुर्शीद खान, नौशाद खान, जियाउद्दीन खान, राजेश जायसवाल, अरविंद मौर्य, हरेंद्र चौरसिया, नेहाल अख्तर, राजेश सिंह, भोला विश्वकर्मा, कैप्टन राम विजय पांडेय, अबरार घोसवी, गोपाल साहनी, अनिल मिश्रा, राकेश मिश्रा, सहित सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि,, मिले सुर हमारा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा, सभी ने अपना समर्थन दिया।