आजमगढ़:योग से कर्मों में कुशलता आती है इसलिए प्रतिदिन करना चाहिए योग-अरुणा कर सिंह “हैप्पी”

रिपोर्ट:राहुल पांडे

गंभीरपुर /आजमगढ़। विकासखंड मुहम्मदपुर के ग्राम सभा गंभीरपुर में 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज के प्रांगण में आजमगढ़ सेवा समिति के सचिव करुणाकर सिंह हैप्पी के नेतृत्व में योग प्रशिक्षक सरस्वती शिशु मंदिर मोहम्मदपुर के प्रधानाचार्य कार्तिक मिश्रा द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसनों जैसे अनुलोम विलोम, कपाल भारती, ब्रज आसन, भुजंग आसान, शीतली प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि आसनों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के आयोजक आजमगढ़ सेवा समिति के सचिव अरुण आकर सिंह हैप्पी ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अथक प्रयास से योग दिवस आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और हम सभी लोगों से निवेदन करना चाहते हैं कि सुबह का 40 मिनट का समय निकालकर योग अवश्य करना चाहिए जिससे हमारे शरीर स्वस्थ रहें और हम निरोग रहे। इस मौके पर कार्तिक मिश्रा, राजेश गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह विपिन, अतुल गिरी, ग्राम प्रधान संतोष कुमार, राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक रविंद्र मौर्य, संजय यादव, अरविंद यादव, परमहंस विश्वकर्मा, निलेश चौहान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button