Azamgarh:एडीजी जोन वाराणसी ने अजय यादव उर्फ गुड्डू व इसके 02 सदस्यों को आई0 आर0-33 गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध*

एडीजी जोन वाराणसी ने अजय यादव उर्फ गुड्डू व इसके 02 सदस्यों को आई0 आर0-33 गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध*

 

रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
एडीजी जोन वाराणसी ने अभियुक्त अजय यादव उर्फ गुड्डू व इसके 02 सदस्यों को लूट, डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास में (आई0 आर0-33 गैंग) के रूप में किया सूचीबद्ध
दिनांक- 02.09.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन , पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त अजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र सतिराम यादव निवासी पवई लाड़पुर सिवाला थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 31 वर्ष द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, अम्बेडकरनगर व सुल्तानपुर में लूट, डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराध कारित करता है । इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को आई0 आर0 जोन स्तर पर “सूचीबद्ध”किया गया है। इसका कोड नं0- “आई0 आर0- 33” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है
1. विशाल सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी खानपुर दोस्तपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ (उम्र 29 वर्ष)
2. अभिषेक उर्फ बन्टी पुत्र वंशराज निवासी सरसौता उर्फ बाला सिरसौली थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर (उम्र 30 वर्ष)

Related Articles

Back to top button