बलिया 630केबीए ट्रान्सफार्मर जलने से आधी अबादी के लोग गर्मी मे परेशान
रिपोर्ट संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली परिसर के समीप लगे 630 केबीए का ट्रांसफार्मर रविवार की रात में आेवर लोड के चलते एक माह में दूसरी बार धू-धू कर जल जाने से हजारों की आबादी के समक्ष हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस ट्रांसफार्मर के जलने से कोतवाली, नगर पालिका, मुंसफी तिराहा, हास्पिटल रोड, उत्तर पट्टी सहित अन्य मुहल्लों में गर्मी के साथ-साथ पेयजल का घोर संकट खड़ा हो गया है। सोमवार की सायं तक आजमगढ़ से ट्रांसफार्मर लाने के विभागीय अधिकारी जदो-जहद करते रहे। इस भीषण धूप व गर्मी की वहज से लोग बेहाल रहे। एक माह में दूसरी बार इस ट्रांसफार्मर के जल जाने से नि:संदेह जहां उपभोक्ताआें को बड़ी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं वहीं विभागीय कर्मचारी भी हलकान दिखे।