औरंगजेब विवाद पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, 'हिंदुस्तान में किसी लुटेरे जिहादी की कब्र नहीं होनी चाहिए'

[ad_1]

जयपुर, 19 मार्च (आईएएनएस)। मुगल शासक औरंगजेब को लेकर देशभर में हो रहे विवाद पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। औरंगजेब की कब्र को लेकर उन्होंने कहा कि किसी लुटेरे जिहादी की कब्र हिंदुस्तान में नहीं होनी चाहिए।

मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रहे विवाद पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “लुटेरे जिहादी की कब्र हिंदुस्तान में नहीं होनी चाहिए। हिंदुस्तान के मुसलमान को भड़काने का काम कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियां कर रही है। भारत का मुसलमान तो भारत का था, जबकि औरंगजेब बाहर से आया था और औरंगजेब के लिए भारत के मुसलमान को नहीं लड़ना चाहिए।”

भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बुधवार को राजस्थान सरकार की तरफ से कोचिंग बिल लाने की तारीफ की। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार लोगों के लिए हमेशा एक बेहतर सुविधा लेकर आती है। राजस्थान के गरीब परिवार के बच्चे कोचिंग में पढ़ने के लिए जाते हैं। वहीं, निजी कोचिंग संस्थानों की मनमानी हमेशा चलती है, जिसमें बच्चों के परिवारों को ठगा जाता है। शिक्षा एक व्यवसाय बन चुका है, जिस पर लगाम लगाना जरूरी है।”

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उनके लिए सुरक्षा की मांग करने पर भाजपा विधायक ने हमला किया। उन्होंने कहा , “डोटासरा ने इशारों में लोगों को भड़काने का काम किया है। उन्हें क्या पता कि मुझे सुरक्षा की जरूरत है या नहीं? वो कैसे तय कर सकते हैं कि सरकार को मुझे सुरक्षा देनी चाहिए या नहीं। वह मेरे ऊपर कुछ लोगों से हमले करवाना चाहते हैं, अगर मेरे ऊपर कोई हमला होता है, तो इसके जिम्मेदार गोविंद सिंह डोटासरा होंगे।”

इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था, “भगवान करे कि वो सुरक्षित रहें, लेकिन मैं तो डीजीपी से उनकी सुरक्षा की मांग करता हूं। क्या पता उनके नफरत भरे कामों से कब किसका सिर फिर जाए।”

–आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button