आजमगढ़:स्मार्टफोन मिलते ही बच्चों के चेहरे पर आ गई खुशहाली
आजमगढ़, ग्राम पंचायत नरईपुर में स्थित राजपति यादव महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रबंधक महादेव यादव के अध्यक्षता में स्मार्टफोन का वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकेश्वर उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए, स्मार्टफोन मिलते ही छात्र-छात्राओं निहाल हो गए, उनके चेहरों पर खुशी साफ-साफ झलक रही थी, मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री तारकेश्वर उपाध्याय टुनटुन बाबा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है, तब से भारत बदल रहा है, भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है, योगी सरकार छात्र-छात्राओं का हित देखते हुए स्मार्टफोन दे रही है, आधुनिक शिक्षा व तकनीकी शिक्षा स्मार्टफोन से तुरंत मिल सकती है, इसलिए बच्चों को स्मार्टफोन सरकार दे रही है, गांव गरीब किसान के बच्चों को स्मार्टफोन लेने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, अब सरकार मुक्त में स्मार्टफोन दे रही हैं, मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि प्रदेश का हर समग्र रूप से सक्षम हो, आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरण किया जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपने पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल हो रहे हैं, महाविद्यालय के प्रबंधक महादेव यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज हमारे महाविद्यालय के छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया है, स्मार्टफोन पर जाने से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को तकनीकी और आधुनिक शिक्षा पढ़ने में आसानी होगी , हमारे महाविद्यालय में क्षेत्र की छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं हमारा प्रयास रहता है कि उनको अपने गांव में ही उच्च प्रकार की शिक्षा प्राप्त हो कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर श्रीवास्तव संयोजक शिक्षण संस्थान भाजपा ने किया, इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सरायमीर फूलपुर, समाजसेवी अंशुमन राय, विजय तिवारी, एलडी पाठक, सूबेदार यादव, सतीश चौहान, मनोज यादव ,संजय यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।