आजमगढ़:एसपी अनुराग आर्य ने गांव मोहल्ला जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से किया संवाद,गांव की समस्याओं को सुना
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़:गांव-मोहल्ला जनसंपर्क अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से किया संवाद व क्षेत्र भ्रमण
गांव-मोहल्ला जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना गम्भीरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमोड़ा मोहिद्दीनपुर(जहाँनियापुर) के आम जनता संवाद किया गया तथा उनके पूर्व की समस्याओं का निस्तारण कराते हुए अन्य समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तथा आम जनता द्वारा बताया गया कि यह सड़क दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है जहां आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिसके सम्बन्ध ग्रामीणों से सुझाव लेकर विश्वास दिलाया गया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में यातायात नियमों पालने किये जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी की जायेगी तथा उक्त के सम्बन्ध सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र के बाजार में पैदल गस्त किया गया जिसमें जनसेवा केन्द्र, मेडिकल स्टोर आदि दुकानदारों/व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया, ब्लाक मुहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय जहाँनियापुर में चौपाल कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना, इस दौरान उन्होंने बीट के दरोगा व सिपाही को कड़ी फटकार लगाई।
पुलिस अधीक्षक ने बीट के दरोगा व कांस्टेबल से ग्रामीणों के बीच अपना परिचय देते हुए क्षेत्र के बारे में जानकारी देने को कहा जिस पर बीट के दरोगा व सिपाही ने परिचय देते हुए क्षेत्र के बारे में बताया कि इस ग्राम पंचायत में कोई गैंगस्टर व अन्य घटना वाले व्यक्ति नहीं है जिस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने थाने के अपराध रजिस्टर देखा ,उसमें संतोष यादव पुत्र गोधन यादव गैंगस्टर, राजू प्रताप प्रजापति व राजन चौहान के बीच मारपीट जैसे मुकदमे दर्ज पाए गए और उन्होंने बीट के दरोगा व कांस्टेबल को कड़ी फटकार लगाई । कहाकि क्षेत्र की जानकारी रखें।उन्होंने कहाकि चौपाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करना है ,बहुत से ऐसे झगड़े व मुकदमे हैं जिसका पुलिस हल निकाल सकती है और मुकदमे खत्म कर सकती है, लेकिन उसके लिए पुलिस और जनता के बीच जानकारी होनी चाहिए।
उन्होंने अपना सरकारी नंबर और व्हाट्सएप नंबर जनता को बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या अपराध, या अपराधी व्यक्ति की सूचना देना है तो इस व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, इससे क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को बचाया जा सके उन्होंने बताया कि जनपद में इस व्हाट्सएप नंबर पर लोगों को सूचना के माध्यम से अब तक 50 ऐसे लोग जो तमंचा रखे थे उन पर कार्रवाई की गई और कई बड़ी घटनाओं को होने से बचाया गया। लहबरिया जानियापुर तथा क्षेत्र में होने वाली अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी ली जिसमें ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि यहां पर काफी दुर्घटनाएं होती हैं,उन्होंने थाना प्रभारी गंभीरपुर से कहाकि वह इसकी जानकारी लेकर रिपोर्ट को दे जिससे जिलाधिकारी के माध्यम से समस्या का हल निकाला जा सके।इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ,थाना अध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल व क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजुद थे।