आजमगढ़:विदाई समारोह मे लोगों की आँखों से निकले गम के आशू तो पदोन्नति के नाम पर चेहरे पर चमकने लगी खुशियां
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:डॉ इम्तियाज अहमद के रिटायर्मेंट और पदोन्नति के उपलछ मे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ बधाई समारोह यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य वसीम अहमद ने बताया कि राजकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय हिम्मतगंज प्रयागराज के सैदला विभाग से जुड़े शिक्षक डॉ. इम्तियाज अहमद के सम्मान में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यू पी एस सी, दिल्ली द्वारा यूनानी चिकित्सा अधिकारी/अनुसंधान अधिकारी के पद पर डॉ. इम्तियाज अहमद के चयन से शिक्षण समुदाय में खुशी की लहर है। डॉ. इम्तियाज अहमद इस महाविद्यालय में अच्छी शिक्षण सेवाएँ कर रहे थे। आपका व्यक्तित्व संजीदा एवं प्रतिभावान है। इफ्तार पार्टी के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद एवं सभी शिक्षकों ने डॉ. इम्तियाज अहमद को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा दुआओं के साये में विदाई दी।