बैतूल:चित्रकार बच्चे चला रहे सेव टाईगर्स मुहिम,बच्चों ने दीवार पर बनाया जीवंत टाईगर
मध्य प्रदेश बैतुल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। पूरे विश्व में टाईगर्स की कमी होती जा रही है। जिस पर पशु प्रेमी अपनी चिंता जाहिर करते रहें हैं। मानव ने उनके घरों कब्जा कर लिया है। जिसके कारण आज कभी-कभार वह शहरों की ओर कूच कर जाते हैं। आज के बच्चे टाईगर्स की इस पीढ़ा को समझ रहें हैं। नन्हें चितेरो ने आरडी पब्लिक स्कूल की खाली पड़ी दीवार पर युवा चित्रकार व कल गुरु श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में शिक्षिका उमा सोनी के साथ मिलकर कक्षा पांचवी की अन्वी लोखंडे ,अव्या बंसल,भूमि साहू ने ट्रेडिशनल टाइगर बनाया है। इन दिनों टाइगर संरक्षण की मूहिम भी विश्व स्तर पर चल रही है। इससे बच्चे भी अछूते नहीं है। चित्रकार बच्चों का कहना है कि आज टाईगर्स को बचना और उसके प्रति लोगों को जागरूक करना आवश्यक हो गया है। बच्चों की पशु संरक्षण के प्रति सोच और सेव टाईगर्स की सभी ने सराहना की है।