जलगांव:समर्थ टी पॉइंट चाय की दुकान से सीसी टीवी कैमरा हुआ चोरी
पचोरा/जलगांव/महाराष्ट्र:जलगांव जिले में पचौरी स्थित सुकलाल पार्टी की दुकान समर्थ टी पॉइंट चाय की दुकान से सीसीटीवी कैमरे को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। बता दे की 25 नवंबर 2023 रात्रि से दुकान बंद करने के बाद किसी कारण पर 26 नवंबर 2030 को वह दुकान बंद थी। जब दुकान के मालिक सुकलाल पाटिल 27 नवंबर 2023 को सुबह 4:45 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने अपना सीसीटीवी कैमरा देखा तो वह नदारद था। उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कर दी है।
पचोरा महाराष्ट्र से बालासाहेब पाटिल की रिपोर्ट