राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बने डा. मुराहू राजभर

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाए जाने के बाद डा मुराहू राजभर का आज भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया.

जिला कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने डा मुराहू राजभर का माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त कर बधाई दी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया.

 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाज के अत्यंत वरिष्ठ नेता जो लगातार जिम्मेदार दायित्वों का निर्वहन कर संगठन और समाज मे सामंजस्य स्थापित कर लोगों की सेवा करते रहे है. इनको पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाए जाने से समाज के कमजोर एवं जरूरत मन्द को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त करते हैं.

पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि डा मुराहू राजभर पार्टी के विचार सिद्धांत के प्रति सदैव समर्पित होकर काम करते रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा महामनिषियों के सोच और सपनों को साकार कर कतार के अंतिम व्यक्ति के लिए काम करेंगे ऐसी हम उम्मीद करते हैं.

स्वागत से अभिभूत डा मुराहू राजभर ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता के रुप मे हमने सदैव नागरिक कर्तव्यों आदर्शों का पालन किया है. उन्होंने लोगों को मिले जिम्मेदारी के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि समाज और सरकार के अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा.

 

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, सुरेश बिंद, राजन प्रजापति, रासबिहारी राय, सुशील सिंह, मनोज बिंद, गोपाल राय, हंसराज राजभर, शशिकांत, रामेश्वर तिवारी, सूर्य प्रकाश यादव, शनि चौरसिया आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button