Azamgarh :दुष्कर्म के आरोप में एक गिरफ्तार
दुष्कर्म के आरोप में एक गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी दि0 29.04.25 को समय करीब 10 बजे दिन अपने मायके गई थी । वादिनी की पुत्री उम्र लगभग 8 वर्ष घर पर अकेली थी वादिनी के पति दुबई रहते है । दूसरे दिन दिनांक 30/4/25 को जब वादिनी मायके से वापस घर आई तो समय लगभग 10 बजे दिन में आयी तो वादिनी की पुत्री ने बतायी कि विपक्षी अमरजीत पाल पुत्र रामबचन पाल निवासी दिलौरी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी की पुत्री के साथ छेड़खानी व गलत हरकते की गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 01.05.2024 को मु0अ0सं0 168/25 धारा 75/352 बीएनएस व 9एम/10 पास्को एक्ट बनाम अमरजीत पाल पुत्र रामबचन पाल सा0 दिलौरी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ किया गया। दौरान विवेचना विवेचक द्वारा पीड़िता के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के अवलोकन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 75 बीएनएस व 9एम/10 पाक्सो एक्ट का लोप करते हुए धारा 65(2) बीएनएस व 5एम/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी हैं।
आज शुक्रवार को उ0नि0 पंकज यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अमरजीत पाल पुत्र रामबचन पाल सा0 नरहरपुर (दिलौरी) थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को संजरपुर छाऊ मोड़ के पास से समय करीब 04.55 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। तथा आज दिनांक 02.05.2025 चालान मा0 न्यायालय किया गया ।



