आजमगढ़:महंत रामनवमी महाराज का बस्ती भुजबल में भव्य स्वागत, 16 वर्षों बाद पंचदेव मंदिर में शुरू हुआ धर्म प्रचार कार्यक्रम
Grand welcome of Azamgarh Mahant Ramnavmi Maharaj in Basti Bhujbal, after 16 years Dharma prachar program started in Panchdev Temple
रिपोर्ट:आनन्द गुप्ता
अहरौला/आजमगढ़:पंचायती उदासीन अखाड़ा प्रयागराज के महंत रामनवमी महाराज का जिले के बस्ती भुजबल बाजार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत नारायण दास पंचदेव मंदिर एवं करनपुर कुटी के महंत, साथ ही पंचदेव मंदिर अध्यक्ष राजेश सिंह की अगुवाई में संपन्न हुआ।महंत रामनवमी महाराज की पदयात्रा बस्ती भुजबल बाजार से प्रारंभ होकर पडरी मडना होते हुए करनपुर कुटी तक पहुंची, जहां संतों का भव्य स्वागत किया गया। महाराज ने पंचदेव मंदिर के महंत नारायण दास को प्रसाद प्रदान कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।इस आयोजन को लेकर पंचदेव मंदिर के महंत नारायण दास ने कहा कि उन्हें संतों की सेवा का अवसर पाकर स्वयं को धन्य मानते हैं। मंदिर परिसर में आए सभी संतों ने अपने-अपने आसन लगाए और प्रसाद ग्रहण किया।जानकारी के अनुसार यह विशेष धार्मिक पदयात्रा और कार्यक्रम हर 12 वर्षों में आयोजित होता है, किंतु इस बार यह आयोजन 16 वर्षों बाद संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम के तहत पहले दिन संत विश्राम करते हैं, और दूसरे दिन से धर्म प्रचार, पूजा, प्रवचन एवं अन्य धार्मिक गतिविधियाँ आरंभ हो जाती हैं।तीन दिवसीय कार्यक्रम के उपरांत चौथे दिन विशेष पूजा-अर्चना के साथ समापन होता है, जिसके बाद बाद संतों का जत्था अगले मंदिर की ओर प्रस्थान करता है।इस पदयात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली, वहीं स्थानीय प्रशासन भी पूरी व्यवस्था के साथ मौजूद रहा।इस अवसर पर क्षेत्र के राजेश सिंह ,जितेंद्र उपाध्याय, सूरज, कुमार यादव ,प्रबंधक अशोक तिवारी, क्षेत्र की सम्मानित जनता भी उपस्थित रही