आजमगढ़:बिजली के बार-बार ट्रिप करने से भीषण गर्मी में जनता बेहाल, धान की रोपाई भी हो रही है प्रभावित

गंभीरपुर /आजमगढ़।फाल्ट के भेंट चढ़ रही विद्युत सप्लाई, जहां इस समय इस भीषण गर्मी से आम जनमानस काफी परेशान नजर आ रहा है और किसानो की धान की रोपाई भी बाधित हो रही है मनमानी बिजली कटौती से जनता परेशान है वही अधिकारी आराम से मस्त पड़े हुए हैं, समस्याओं के निराकरण के नाम पर कहते हैं की प्राइवेट कर्मचारी हैं बात नहीं मानते हैं।मामला
विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदपुर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शिड्यूल्ड 18 विद्युत आपूर्ति को विभागीय लापरवाही के चलते फाल्ट के भेंट चढ़ रही हैं, जिससे धान रोपाई के इस सीजन में निजी नलकूप (ट्यूबवेल)पर रहने वाले किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदपुर से ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति के लिए 6 फीडर बनाए गए है साउथ फीडर, कोइलाडी फीडर,नार्थ फीडर,रोवा फीडर, बिंद्राबाज़ार फीडर,कृषि फीडर,आदि विभागीय माने तो जो फीडर ओवरलोड पर चल रहे हैं वह तो ट्रिप कर ही रहे हैं जो ओवरलोड पर नहीं है वह फाल्ट की भेंट चढ़ जा रहे हैं, पूरी बाजार में एबीसी कंडक्टर लगे हुए हैं, यदि किसी जगह फाल्ट है तो उसके कनेक्शन को हटा करके बाकी कनेक्शन चालू किया जाए और पूरे बाजार की सप्लाई चलती रहती है लेकिन यहां एक तरफ फाल्ट होने पर पूरे बाजार की सप्लाई बाधित की जा रही है, मंगरावां रायपुर, गौरी मुहम्मदपुर, मुजफ्फरपुर और अन्य क्षेत्रों के निवासी लोगों का आरोप है कि बिजली अफसरों की मनमानी कटौती के चलते क्षेत्र के लोग रातों को सो नहीं पा रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो ग्रामीण क्षेत्र के किसान ने चेतावनी दी अगर जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो हम लोग जल्द से जल्द बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे और उसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। जबकि क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की गई कि इस दुर्व्यस्था का कारण अधिकारियों की लापरवाही है जहां न तो तार अच्छे से व्यवस्थित किया जा रहा है और ना ही उसका मरम्मत , ट्रांसफर बदलकर इसकी क्षमता बढ़ाई गई है, फिर भी फीडर ओवर लोड के साथ ही जर्जर हालत में तार बारिश और हल्के हवा के चलते आपस में टकराने से विद्युत आपूर्ति ब्रेक डाउन हो जा रही है,जो कई कई घंटे बाधित हो रही है।, वहीं आउट सोर्सिंग पर लगाए गए लाईन मैंन भी फाल्ट ठीक करने के लिए किसानों से धन उगाही करने में लगे हैं। ऐसे में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।इस समस्या के बाबत जब स्थानीय विभागीय अधिकारियों से किसानों की शिकायत भी कोई मायने नहीं रखती है। जिससे निजी नलकूप विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश है।
फाल्ट और विद्युत आपूर्ति बाधित होने की बात स्थानीय अवर अभियंता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अधिक लोड और कम क्षमता वाले प्रवर्तक ट्रांसफर के कारण आपूर्ति में बार बार ट्रिपिंग की समस्या आ रही है ,जिसे जल्दी ही बदलते हुए ठीक कर दिया जाएगा , जबकि फाल्ट की सूचना पर हमारे कर्मचारियों द्वारा ठीक कर दिया जाता है।क्षेत्र के अजय सिंह, विपिन सिंह ,हरिशंकर ,विजय कुमार ,केशव प्रसाद,ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है कि इस पर ध्यान दें। इस संदर्भ में जब एसडीओ मुहम्मदपुर सुधीर मल्ल बिसेन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ओवरलोड होने की वजह से बार-बार बिजली की सप्लाई ट्रिप कर जा रही है इस समय ठेकमा फीडर पर काम चल रहा है मैं वहां पर हूं एक-दो दिन बाद कुछ लोड को मेहनगर विभाजित किया जाएगा जिससे इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button