अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर का किया औचक निरिक्षण

रिर्पोट: राहुल कुमार पाण्डेय
गंभीरपुर /आजमगढ़ :अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ उमाशंकर पांडेय ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका ,ओपीडी रजिस्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के कार्यों की प्रगति आदि की जानकारी ली,जिसमें उन्होंने पाया कि अस्पताल में कुल लगभग 275 मरीज देखे गये जिस पर वह काफी संतुष्ट हुए ,साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर को निर्देश दिया कि वह अपने कार्यो में प्रगति के साथ गोल्डेन कार्ड बनवाने में भी कार्य करें। बीसीपीएम अवधेश गुप्ता को निर्देशित किया कि वह आभा कार्ड, गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति के लिये सी एच ओ, ए एन एम,संगिनी एवं आशा से रिपोर्ट लेकर प्रतिदिन समीक्षा करें।
तपपश्चात ब्लाक मुहम्मदपुर, मार्टीनगंज, ठेकमा और लालगंज के आशा संगिनी की बैठक ली इस दौरान उन्होंने संगिनी के दायित्व एवं आशा के कार्यो आदि का बोध कराते हुए गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण करने के लिए बल दिया उन्होंने कहा के संचारी रोग के अभियान को सफल बनाएं गांव में फीवर संक्रामक एवं अन्य बीमारियां वाले व्यक्ति मिले तो अपने संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से डीसीपीएम विपिन बिहारी पाठक, डॉ आरके मिश्रा डॉ प्रेमचंद विश्वकर्मा ,डॉ अजीत यादव ,डॉ खुर्शीद ,डॉ नाहिद तब्बसुम, बीसीपीएम अवधेश गुप्ता, रविन्द्र चौधरी,सुनील कुमार विश्वकर्मा ,दुर्गविजय, सुनील,राम नयन सरोज, आदिल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।



