सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती कों मिले बाल रोग विशेषज्ञ: डॉक्टर प्रवीण कुमार

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

*रेवती बलिया* : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती में पिछले कई वर्षो के सिर्फ एक ही MBBS डॉक्टर थे, जिसके वजह से स्थानीय लोगो कों ईलाज से सम्बंधित बहुत ही समस्या हो रही थी, केवल एक अकेले डॉक्टर दिनेश सिंह ही देख रहे थे मरीज।

आपको बता दे की मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के लिए डॉक्टर कुछ कमी एवं रात में डॉक्टर उपलब्ध नही होने कों लेकर द्वारा बार बार स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं परिवार कल्याण स्वास्थ्य निदेशालय उत्तर प्रदेश कों चिट्ठी के माध्यम से शिकायत की जा रही थी,जिसको संज्ञान में लेकर रेवती हॉस्पिटल के लिए डॉक्टर मुक्करम कों भेजा गया था लेकिन किसी कारण उनके द्वारा रेवती जोइनिंग नही करने के उपरांत रेवती में पूर्व में सेवा दे चुके डॉक्टर प्रवीण कुमार ( बाल रोग विशेषज्ञ ) कों अधीक्षक बनाकर भेजा गया, जैसे जैसे हमारे पास डॉक्टर आते रहेंगे हम रेवती हॉस्पिटल में सुविधा कों बढ़ाते रहेंगे और एएनएम का स्थानांतरण कों रोक दिया गया हा और पूर्व की भांति रेवती में ही सेवा देंगी एएनएम।

 

आपको बता दे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के नवनिर्वाचित प्रभारी डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया की हमारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिस कार्य के लिए मुझे एक जिम्मेदारी देकर भेजा गया है मै उसको जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करुँगा और पूर्व भांति ही एक बार फिर से रेवती ब्लॉक क्षेत्र के लोगो कों रात्रि में में डॉक्टर की सुविधा मिल सकेगी। आगे आपको बताते चले की रेवती के पूर्व प्रभारी डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह ने भी नये अधीक्षक कों बधाई दी और कहा की हमारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमें जिस पद पर रखना चाहते है मै उनका स्वागत करता हूँ और पूर्व की भांति ही रेवती के मरीजों के लिए सेवा देता रहूँगा।

आगे आपको बताते चले भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्जुन चौहान और किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भोला ओझा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती में नये डॉक्टर आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया कों बधाई दी और डॉक्टर प्रवीण कुमार का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button