बृहद रोजगार मेले का सदर सांसद दिनेश लाल यादव “निरहुवा”ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

रिपोर्ट: अफताब आलम 

आजमगढ़:क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय आई०टी०आई० परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सदर सांसद दिनेश लाल यादव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। रोजगार मेले में कुल 36 विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर लगभग 4500 बेरोजगार अभ्यर्थियों में से 1853 योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।रोजगार मेले में उपस्थित बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को मुख्य विकास अधिकारी, श्रीप्रकाश गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष आजमगढ़ कृष्णपाल द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी के साथ ही समस्त चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
रोजगार मेले के सफल क्रियान्वयन में राजकीय आई०टी०आई० के प्रधानाचार्य अरूण कुमार एवं उनके समस्त स्टाफ, सहायक निदेशक सेवायोजन राममूर्ति एवं उनके समस्त स्टाफ, जिला सेवायोजन अधिकारी मऊ एवं बलिया सहित उनके स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button