कीचड़ और दलदल की वजह से सैकड़ो बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया ब्यूरो

 

शिवपुर दियर नम्बरी गांव से लेकर शिवपुर दियर नंबरी के 82 बेयासी चौराहा तक करीब 1.5 किमी रास्ता कीचड़ और दलदल मे तब्दील हो चुका है, सैकड़ो बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है, गांव के लोगों का बलिया से बिल्कुल कनेक्शन टूट चुका है, बाढ़ से भी बदत्तर स्थिति हो चुकी है इस गांव की।

 

बरसात से पहले ठीकेदार द्वारा मिट्टी गिरवाना फिर गिट्टी या खड़ंजा नही डालने की वजह से कीचड़ और दलदल की स्थिति हो गई है क्या ठेकेदार को यह पता नहीं होता है की बरसात से पहले अगर मिट्टी गिराई गई है तो उस पर तुरंत खड़ंजा या गिट्टी भी गिरवाना जरूरी होता है नहीं तो बरसात में कीचड़ और दलदल तो होना लाजिमी है,

Related Articles

Back to top button