विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे आजमगढ़ के छात्र

रिपोर्ट: अफताब आलम 

आजमगढ़:विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को अटल बिहारी वाजपई कन्वेंशन सेंटर लखनऊ मे प्रतिभा करेंगे। आजमगढ़ मण्डल के चयनित छात्र एवं छात्र-छात्राएं मण्डल जिला सामान्य इंजीनियर भूषण सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में डीआईओएस आजमगढ़ द्वारा विगत 23 मार्च 2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजन किया गया था तथा 25 मार्च मंडलायुक्त महोदय के निर्देशन में तथा डीआईओएस आजमगढ़ महोदय द्वारा मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, इसमें मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्रशांत कुशवाहा सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया कक्षा 9, द्वितीय स्थान एकता मोदनवाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़, तथा तृतीय स्थान अंजली मिश्रा एमएनवी स्कूल बलिया तथा इंजीनियरिंग वर्ग से पवन यादव अभय चौहान नीतीश चौहान राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण तृतीय वर्ष के विज्ञान मॉडल का चयन हुआ था। मण्डल समन्वयक इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने बताया कि सभी चयनित छात्र छात्राओं को वर्किंग साइंस मॉडल के साथ प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने हेतु व्यक्तिगत स्तर पर तथा डीआईओएस आजमगढ़ मंडल द्वारा छात्रों के संबंधित स्कूलों को पत्राचार द्वारा सूचित कर दिया गया है। राज्य स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 25000, 20000 एवं 15000 की धनराशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button