नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाई दो आरोपी गिरफ्तार

Police action against drug addicts, two accused arrested

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – निजामपुर पुलिस व्दारा शहर में बढ़ रही नशे के कारोबार और नशे के लत पर शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेट्रो होटल के पास, म्हाडा कॉलोनी मैदान में नशीले पदार्थों का कारोबार और नशे का प्रयोग लगातार किया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौजूद मोहम्मद युसुफ शेख (निवासी अमीना बाग, नदीनाका) को पकड़ा। जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ। दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने इमरान चांद शेख (निवासी संगम पाड़ा) को उसी इलाके में नशे की हालत में पकड़ा। पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी के पास गांजा का सेवन करते हुए पाया गया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। भिवंडी पुलिस का कहना है कि शहर में नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ऐसे अवैध तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button