चोरी का अर्ध सतक लगाने वाले चोर को पुलिस ने धर दबोचा

The police caught the thief who committed half a century of theft

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी कशेली गांव का रहने बाले एक व्यक्ति को ठाणे क्रांइमब्रांच युनिट-२ने एक ऐसे सातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसने भिवंडी,ठाणे,कल्याण, बदलापुर, उल्हासनगर,अंबरनाथ आदि ईलाकों से लगभग ५० से जादा घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल किया है।ठाणै अपराध शाखा युननिट-२ के पुलिस के जवानों ने भिवंडी कशेली गांव का रहने वाला लक्ष्मण सुरेश शिवशरण नामक एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर के उसके पास से ५३ लाख ४१ हजार २८० रुपये सोने के आभूषण और ७८ हजार ९०० रुपये नकद बरामद किये हैं। पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण सुरेश शिवशरण के खिलाफ ठाणे जिले के विभिन्न शहरों के कई पुलिस स्टेशनो में कुल ३२ मामले दर्ज हैं। लेकिन आरोपी ने ५० से जादा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात खुद कबूल की है।

Related Articles

Back to top button