Azamgarh:कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिला अधिकारी दिया निर्देश
कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिला अधिकारी दिया निर्देश
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थित संयुक्त कार्यालय, अभिलेखागार, ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, नजारत, आपदा, जन सुनवाई आदि कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पटल पर कार्यरत कर्मचारियों से कार्याें के बारे में जानकारी लिया। इसके साथ ही उन्होने विभिन्न अभिलेखों एवं उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने अभिलेखों के उचित रख-रखाव एवं कार्यालय में साफ-सफाई बनाये रखने एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।