मऊ:जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न पिछड़ों का सम्मान
घोसी नगर के मझावारमोड स्थित धर्मशाला में आयोजित कर्पूरी ठाकुर की जयंती एव भारतरत्न मिलने पर प्रधामनंत्री को आभार व्यक्त करते लोग।श्रद्धासुमन अर्पित करते पूर्वविधायक विजय राजभर।

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी नगर के मझावारमोड स्थित शिवमन्दिर धर्मशाला पर शनिवार को राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वाधान में कार्यक्रमआयोजित कर भारत रत्न जननायक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी के 100 वी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ उनको भारतरत्न प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।मुख्य अतिथि पूर्वविधायक विजय राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न प्रदान कर सिद्धकर दिया कि वह सही मायने में पिछड़ों,दलितों की हितैषी है।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय कुमार राजभर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा पिछड़ों, बंचितो के लिये संघर्ष कर उनको उनका हक दिलवाया।हमेशा परिवारवाद के विरोधी रहे।इनके नाम पर वोट लेकर सत्ता में आने वाले दल केंद्र की सत्ता में भागीदारी के बाद भी उनको कभी भारतरत्न नही दिलवाने के कार्य किया।केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो सही मायने में पिछड़ों, दलितों के लिए कार्य करने के साथ उनके लिए योजनाओं को लाने में लगे रहते है। उनके प्रयास से भारतरत्न मिलना पिछड़ों का सम्मान है।इसके लिए हम सभी पिछड़े, वंचित उनका आभार ज्ञापित करते है।
विशिष्ट अतिथि दीनानाथ शर्मा एवं अमला मास्टर ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न प्रदान करने पर केन्द्र की सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते है।प्रधानमंत्री मोदी के दिल मे पिछड़ों, वंचितों, दलितों के लिए बहुत सम्मान है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्षओमप्रकाश ठाकुर ने तथा संचालन युवा नेता अतुल कुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पर सुभाष लेखपाल, लव शर्मा, रविंद्र उपाध्याय, सोचन शर्मा, नंद शर्मा, नवल किशोर शर्मा, अनुज शर्मा, दुर्गेश शर्मा, मोहम्मद तौफीक, चंदन ठाकुर, अजीत, प्रमोद, विनोद शर्मा , रामप्रवेश शर्मा, शहाबुद्दीन सहित बड़ी संख्या में नाई समाज एवं सलमानी समाज के लोग माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद किया।



