योगी सरकार वाहन मालिकों को दी बड़ी सौगात,पांच साल के ट्रैफिक चालान किए माफ
उत्तर प्रदेश मे वाहन मालिकों को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है,( The Yogi government has given a big gift to vehicle owners in Uttar Pradesh. These include private and commercial vehicle owners)इनमें प्राइवेट और कामर्शियल वाहन स्वामी भी शामिल हैं। योगी सरकार ने वाहन मालिकों को रियायत देते हुए उनके पांच साल के सभी चालान निरस्त कर दिए हैं।सीएम योगी के इस फैसले से यूपी के लाखों वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है। यह उन वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है जिनके अलग-अलग ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में चालान काटे थे। ऐसे में जितने भी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच चालान काटे गए हैं। उनके सभी चालान निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें अदालतों में लंबित चालानों को भी शामिल किया गया है।
2 जून से लागू की गई व्यवस्था
परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि न्यायालय में उपसमित वादों की सूची प्राप्त कर इन चालानों को पोर्टल से डिलीट कर दिए जाएं। यूपी सरकार के इस कदम से बाकी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में भेज दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि न्यायालय में लंबित चालान की सूची प्राप्त कर ई चालान पोर्टल से इसे हटा दिया जाए। आदेश के मुताबिक, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि में काटे गए चालानों को निरस्त किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 2 जून 2023 के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की गई है कि पुराने लंबित चालान निरस्त करा दिए जाएं। मालूम हो कि नोएडा में किसान इस तरह से चालान को निरस्त करने की मांग करते हुए धरना दे रहे थे। इससे पूरे उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों के चालान माफ होने का रास्ता साफ हो गया है। घर बैठे भर सकते हैं ऑनलाइन ट्रैफिक चालान
ट्रैफिक चालान भरने के लिए अब आपको कोर्ट-कचहरी या पुलिस ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भर सकते हैं। यूपी ट्रैफिक पुलिस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ गाड़ी का नंबर पता होना चाहिए। खास बात यह है कि गलत चालान पर आप यहीं से शिकायत भी कर सकते हैं। हालांकि, वाहन का चालान कटने पर मोबाइल नंबर पर भी मैसेज जाता है,Online traffic invoices can be filled from home
You no longer have to go around courts or police offices to fill traffic challans. You can fill online traffic invoices from home. You can collect complete information by visiting UP traffic police official website. For this, you just need to know the car number. The special thing is that you can also complain about wrong invoices from here. However, when the invoice of the vehicle is cut, the message also goes to the mobile number,