आजमगढ़ में धूमधाम से मनाई गई कांशीराम की पुण्यतिथि

रिर्पोट: आफताब आलम

आजमगढ़:पिछड़े, दलितों को देश की मुख्यधारा में आगे लाने के लिए सामाजिक व राजनैतिक क्रान्ति पैदा करने वाले युग पुरुष मान्यवर काशीराम साहब थे(Azamgarh: Hon’ble Kashiram Saheb was the man of the era who created social and political revolution to bring backward Dalits into the mainstream of the country)उनके विचारों पर चलकर समाज में दबे कुचले लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए अखिलेश यादव संकल्पित हैं यह विचार कांशीराम साहब की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कही। सोमवार को सपा कार्यालय पर मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि मनाई गई। वहां उपस्थित विधायकों, पूर्व विधायकों में श्रीमती विद्या चौधरी पूर्व मंत्री मेंहनगर के पुत्र आशुतोष चौधरी युवा नेता मेंहनगर मान्यवर कांशीराम साहब जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।पूर्व सांसदों व अन्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया,इस दौरान पूर्व मंत्री चन्द्रदेवराम यादव करैली ने कहा कि काशीराम ने हमेशा समाज के दलित और पिछड़े समाज के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी। उनके मिशन के लिए संघर्ष जारी है। आज पुण्यतिथि पर उनको शत-शत् नमन करता हूं। उन्होंने अपना जीवन और सब कुछ लोगों के हक और अधिकार के लिए न्योछावर कर दिया। उनके संघर्ष से सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव पड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहेब के बनाए संविधान को बदलने की तैयारी में है। वह जातीय जनगणना नहीं चाहती है। देश की जनता भाजपा से नाराज है। भाजपा लोकसभा चुनाव बुरी तरह से हारेगी। सभी ने देखा कि घोसी में शासन-प्रशासन ने कोई कसर छोड़ी नहीं उसके बाद भी जनता ने भाजपा को करीब पचास हजार वोटों से हरा दिया,इस अवसर पर विधायक आलम बदी, डॉ संग्राम यादव, अखिलेश यादव,पूजा सरोज, नफीस अहमद, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, नंदकिशोर यादव, पार्टी प्रवक्ता अशोक यादव, दीपचंद विशारद, संतोष भारती, गोविंदा, दुर्ग विजय, रंजीत, सुरेंद्र, राजेंद्र, अजीत राव, राधेश्याम भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button