नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्षों का हुआ जोरदार स्वागत* *पूरे क्षेत्र में जगह-जगह जुलूस रोककर फूल मालाओं से किया गया स्वागत
अजमतगढ़ बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजेश जायसवाल ने किया स्वागत
रिर्पोट: राकेश श्रीवास्तव
भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल और लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव का स्वागत अंजान शहीद से होते हुए चुनहवा बाजार में ढोल नगाड़े के साथ किया गया। सगड़ी विधानसभा के चुनहवा बाजार में मंडल अध्यक्ष हरैया सुमन राय और युवा नेता आशीष सिंह के नेतृत्व में स्वागत समारोह किया गया। बनकटा चौक पर प्रधान संघ पूर्व अध्यक्ष लौहर यादव ने स्वागत किया तो हरैया विकासखंड सभागार में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह के साथ सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इनका खोजौली बाजार में स्वागत हुआ। रौनापार शहीद तिराहे पर पहुंचकर दोनों जिला अध्यक्षों ने शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का माल्यार्पण किया। रौनापार से नई बस्ती में बिनोद साहनी ने जलपान कराया गया और फिर बघरवा, बेलकुंडा बाजार में अमित गुप्ता पप्पू के नेतृत्व में दोनों जिला अध्यक्षों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। लाटघाट बाजार में मनीष मिश्रा, नागेंद्र सिंह पटेल ने स्वागत किया। लाटघाट से चौकों से नरहन मोड़ होते हुए अजमतगढ़ बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजेश जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया । अजमतगढ़ बाजार से चुनुगपार में अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया l फिर वहाँ से जीयनपुर में वंदना सिंह की आवास पर चाय और स्वागत का कार्यक्रम किया गया। स्वागत समारोह में सैकडो भाजपा के कार्यकर्ता पूरे जोश खरोस के साथ ढोल नगाड़ा बजाते हुए फूल माला पहनकर स्वागत किया।इस अवसर पर बृजेश जायसवाल, कन्हैया अग्रवाल, मुन्ना मोदनवालसहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे l