आजमगढ़:शराब पिने में मारपीट एक की मौत
Azamgarh news:One dead in a fight over drinking alcohol
रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र सुरजनपुरबाजार में देसी शराबके ठेकेपर सोमवारकी सुबह लगभग 8:00 बजे शराब पीने को लेकर दो पक्षो में विवादहो गया बेटे से हो रहे विवाद वह हाथा बाई देख देख ठेका के सामने रहने केशव केशव बनवासी पुत्रसुदर बनवासी ने लाठी डंडे लेकर आया बाप बेटे मिलकर लाठीडडे से मारर्कर ठीके के बगल में नाले में फेंक दिया और फरार हो गए सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस शव कब्जेमे लेते हुए माहौल शांति बनातेहुए एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिकस्वस्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गए जहां डॉक्टरने मृत घोषित कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार कीसुबह लगभग 8:00 बजे सुरजन पुर बाजार देसी शराबके ठेके पर सुरजनपुर गांव निवासी शिव कुमार पुत्र श्यामलाल उम्र 32 वर्ष वह वह ठीके के सामने रहने वाले मेवा लाल बनवासी पुत्र केशव बनवासी से शराब पीने मे विवाद हो गया विवाद हो गया विवाद होते-होते मारपीट होने लगा बेटे से मारपीट होते देख केशव बनवासी पुत्र सु नर बनवासी लाठी डडा लेकर आया और बाप बेटे ने मिलकर शिवकुमार पुत्र श्यामलाल को बुरी तरह मारा-पीटा जिससे शिवकुमारके प्राण पखेरू उड़ गए मृत हालतदेखते हुए बाप बेटे ठीके के पास पुलिया से नीचेबगल में नाले में फैक कर फरारहो गए सुचना परपहुंची गंभीरपुर पुलिस शव कब्जेमे लेते हुए पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया मृतक एक पुत्री का पिता था पत्नी और माता का रो-रो बुरा हाल मृतक के पिता ने केशव बनवासी मेवालाल बनवासी को आरोपित किया है ग्रामीणों ने बताया कि यहठीका भोर में लगभग 3:00 बजे ही शराब बिकना शुरू हो जाता है,