Burhanpur news:विधायक ने नाराजगी तो निगम ने तुरंत जारी किए 51 लाख 83 हजार के नविन ट्यूबवेल खनन हेतु टेंडर, पेयजल की दिशा में शेरा भैया का बड़ा कदम
रिपोर्ट: रूपेश वर्मा
बुरहानपुर:विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने पेयजल की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अनुपम सौगात प्रदान की है, असल में बुरहानपुर के करीब 25 वार्ड में 51 लाख 83 हजार की लागत हेतु नविन ट्यूबवेल खनन कार्य शेरा भैया द्वारा स्वीकृत करवाए गए थे लेकिन निगम कि उदासीनता से यह स्वीकृति ठन्डे बसते में चली गई थी, जिसे लेकर शेरा भैया ने जब निगम को फटकार लगाई तो तुरंत टेंडर जारी कर दिए गए अब यह कार्य शुरू होने जा रहा है.सार्वजनिक उपयोग हेतु नविन ट्यूबवेल खनन कार्य वार्ड नंबर 23, आजाद वार्ड, शहनशाह बाबा की दरगाह के पास, वार्ड नंबर 26, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वाई, ताज बाग रिल्रायंस पेट्रोल पंप के पीछे, वार्ड नंबर 27, दाउदपुरा वार्ड मुल्ला हयाती मस्जिद के पास, वार्ड नंबर 32, शनवारा मस्जिद के पास, वार्ड नंबर 34, जयस्तंभ के पास, वार्ड नंबर 34, जयस्तंभ वार्ड बाबा सांई इलेक्ट्रीक की दुकान के पास, वार्ड नंबर 35, राजपुरा वार्ड (।) ज्ञानवर्धिनी संभाग के सामने (2) टीबी हॉस्पिटल के पास, वार्ड नंबर 43, ताप्ती नगर लालबाग रोड, वार्ड नंबर 43 तुलसी सरोवर कॉलोनी , सिटी मेथोडिस्ट चर्च वार्ड नंबर 03 शिकारपुरा ,यशवंत चौधरी के घर के पास , वार्ड नंबर 04 सीलमपुर , वार्ड नंबर 04 सीलमपुर कोलीवाडा मंदिर के पास, वार्ड नंबर 11 शास्त्री वार्ड, वार्ड नंबर 13 खेराती बाज़ार, वार्ड नंबर 17 आलमगंज, वार्ड नंबर 21 बुधवारा, वार्ड नंबर 23 आज़ाद वार्ड, वार्ड नंबर 24 चन्द्रकला वार्ड शहनशाह बाबा की दरगाह के पास, वार्ड नंबर 28 अब्दुल कादिर सिध्दिकी वार्ड , वार्ड नंबर 30 मोमीनपुरा अहमद पार्षद के घर के पास, वार्ड नंबर 37 न्यामतपुरा वार्ड नंबर 38 रास्तीपूरा संजय नगर पंकज नाटानी के घर के पास, वार्ड नंबर 39 प्रगति नगर, वार्ड नंबर 39 प्रगति नगर राजीव वार्ड पानी की टंकी के पास, वार्ड नंबर 44 लालबाग हा.से.स्कुल के पास, वार्ड 46 गाँधी कॉलोनी, वार्ड नंबर 03 शिकारपुरा अकबर खान के घर के समीप, वार्ड नंबर 14 बैरी मैदान रसीद भाई चक्की वाले वार्ड नंबर 18 सरदार पटेल वार्ड में पेयजल हेतु नविन ट्यूबवेल खनन होगी.