दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार

राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 25 अगस्त तक जमा करे, अपना आवेदन पत्र

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष “विश्व दिव्यांग दिवस” 03 दिसम्बर के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिसके निमित्त विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 प्रख्यापित की गयी है। जिसमें राज्य पुरस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है। उक्त श्रेणियों की पात्रता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति/संस्थाएं पुरस्कार हेतु प्रस्ताव निर्धारित आवेदन पत्र के साथ पूर्ण विवरण/अभिलेखों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बलिया में 25 अगस्त तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे पुरस्कार हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा सके। राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली -2017 के अन्तर्गत पुरस्कार हेतु निम्नानुसार श्रेणियां निर्धारित हैं- जिसमें दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार। दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रेरणास्त्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार,

दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यस्क व्यक्ति्तयों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगखिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।

————————

 

*”निलिट” से ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु करे ऑनलाइन आवेदन*

 

बलिया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में

प्रशिक्षणार्थियों के आनलाइन आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारम्भ किये जाने हेतु समय सीमा बढ़ाये जाने हेतु सशीधित समय – सारणी का निर्धारण में पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए “निलिट” से ओ लेवल एव सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट से इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को O Levcl एंव ‘CCC° कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उoप्रo की बेवसाइट backwardwelfareup.in एंव obceo mputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय – सीमा बढ़ाये जाने हेतु संशोधित समय- सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने

की अन्तिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित तिथि तक है। इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/ युवतियों द्वारा ‘0 Levcl एंव ‘CCC° कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन एंव शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित प्रिन्ट आउट प्राप्त कर स्वप्रमाणित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, कक्ष संख्या-7, प्रथम तल विकास भवन, बलिया में 12 अगस्त, 2024 समय सांय 05 बजे तक के पूर्व अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी जमा किया जाना है। आनलाइन आवेदन पत्र ससमय जमा न होने की दशा में छात्र/ छात्रा स्वंय जिम्मेदार होंगें। आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन में निम्नलिखित अभिलेख अनिवार्य है। एक पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र दोनो में वार्षिक आय रू०एक लाख तक निर्धारित है) (जाति/आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई- डिस्ट्रिक्ट की बेवसाइट पर होना अनिवार्य है, हाईस्कूल का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र,

इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति।

——————

 

*विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 08 अगस्त तक करें आनलाईन आवेदन*

 

बलिया। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद बलिया में बढ़ई, नाई, लोहार, राजमिस्त्री एंव धोबी ट्रेडो में 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, जाति पत्र के साथ 08 अगस्त प्रमाण सरकार की वेबसाइट

http:/diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। चयन हेतु साक्षात्कार की तिथि पृथक से सूचित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये उक्त वेबसाइट एंव कार्यालय-उपायुक्त उद्योग जिला उद्यग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बलिया से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

———————

 

*मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए करें आनलाइन आवेदन*

 

बलिया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MYSY)

वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए सेवा/ उत्पादन के लिए उ0प्र0 सरकार से बलिया जिले के लिए भौतिक लक्ष्य 99 वित्तीय लक्ष्य 191.33 लाख जिले को प्राप्त हुआ है। इस योजना के अन्तर्गत शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्राविधान है। आवेदन करने के लिए आवेदक को बलिया निवासी तथा उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए तथा हाईस्कूल

प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, सपथ पत्र, पासपोर्ट फोटो बैंक पासबक के साथ वेवसाइट diupmsme. upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये उक्त वेबसाइट एंव कार्यालय- उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बलिया से सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button