सावलमेंढा कि बालिका ने लिखी किताब ‘द हिस्ट्री ऑफ आर्ट’

Sawalmenda girl writes book 'The History of Art'

बैतुल तहसील आठनेर से रिपोर्टर अर्पण चिठोरे

 

 

 

सावलमेंढा-भैंसदेही ब्लॉक के सावलमेंढा जैसे छोटे से ग्राम कि 7 कक्षा में अध्यनरत 13 वर्षीय बालिका ने 35 पेज किताब लिखी है जिसे ब्री बुक्स से पब्लिश किया है यह किताब अब अमेज़ॉन पर 349 रुपये में उपलब्ध है। कु ईशिता शशिकांत शिवहरे ने बताया कि किताब को लिखना मेरा बचपन का सपना था, मुझे कला और शिल्प में बहुत रुचि थी इसलिए मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा विचार होगा और मुझे प्रेरित करने के लिए में अपने माता पिता को धन्यवाद दूंगी।

 

 

 

किताब कला के इतिहास के बारे में लिखी गई है किताब लिखने के लिए स्कूल वालों ने समर में अपने टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिये बि बुक्स के बारे में जानकारी दी।

 

 

 

बच्ची ने घर पर जब अपने पेरेंट्स से इसकी चर्चा की तो पैरंट्स ने उसे प्रेरणा दी कि बेटा आप लिखों ब्री बुक्स बच्चों के टैलेंट को परखने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए उनको प्रेरणा देता है और उसी से प्रेरित होकर यह बुक लिख दी ब्री बुक्स पर स्टोरी लिखकर जब भेजी तो ब्री बुक्स ने उसे एक्सेप्ट करते हुए उसका प्रकाशन किया और अमेजॉन उसे 349/- में बेच रहा।

Related Articles

Back to top button