भारत की 4×400 मी मिश्रित रिले टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
India's 4x400m mixed relay team set a new national record at the Asian Championships
बैंकाक, 21 मई: भारत की 4×400 मी मिश्रित रिले टीम ने पहली एशियाई रिले चैंपियनशिप में सोमवार को नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। लेकिन वे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।
मोहम्मद अजमल, ज्योतिका श्री दांडी, अमोज जैकब और शुभा वेंकटेशन की भारतीय रिले टीम ने 3:14.12 का समय लेकर 3:14.34 का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जो भारतीय टीम ने पिछले वर्ष हांगझोउ एशियाई खेलों में बनाया था। श्रीलंका ने 3:17.00 का समय लेकर रजत और विएतनाम ने 3:18.45. का समय लेकर कांस्य पदक जीता।
इस रिकॉर्डभेदी प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम अभी तक पेरिस ओलंपिक कोटा नहीं हासिल कर पायी है। इस महीने के शुरू में भारतीय टीम विश्व रिले में सीधे कोटा नहीं हासिल कर पायी थी। भारत को पेरिस में आगामी ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए रोड टू पेरिस रैंकिंग पर निर्भर रहना होगा।
इस परिणाम के साथ भारत रोड टू पेरिस रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन शीर्ष 16 में जगह ही भारतीय टीम को सीधा टिकट देगी। इटली 3:13.56 के समय के साथ रैंकिंग में 16वें स्थान पर है। ओलंपिक की रिले स्पर्धाओं के लिए क्वालिफिकेशन विंडो 30 जून को समाप्त होगी।
भारत की पुरुष और महिला टीमों ने बहमास में विश्व रिले में अपनी-अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।