आजमगढ़:दुग्धशाला विकाश अधिकारी ने चयनित किसानों से गाय खरीदने की किया अपील
Azamgarh: Dairy Development Officer appealed to selected farmers to buy cows
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ 19 फरवरी– उप दुग्धशाला विकास अधिकारी/जिला समन्वयक नन्दबाबा दुग्ध मिशन आजमगढ़ सुधाकर प्रसाद ने सभी दुग्ध उत्पादकों/पशुपालकों को सूचित किया है कि नन्दबाबा दुग्ध मिशन के अर्न्तगत संचालित मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना में जनपद आजमगढ़ में वर्ष 2023-24 में चयनित लाभर्थियों के द्वारा गाय क्रय करने में रूचि न लेने के कारण आंवटित्त लक्ष्य 46 के सापेक्ष शतप्रतिशत पूर्ति नही हो पायी है। उ०प्र० सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों/पशुपालकों को लाभ दिलाने के लिए पुनः दिनांक 17 फरवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित करने का निर्देश दिया है। इस योजना में लाभार्थी के द्वारा एक यूनिट उदाहरण दो स्वदेशी गाय यथा गिर, साहीवाल अथवा थारपारकर प्रदेश से बाहर से क्रय कर स्थापित किया जाना है, जिसमें कुल लागत अधिकतम 2 लाख एवं जिसमें 40 प्रतिशत सब्सिडी देय है।
आवेदन पत्र सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अथवा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अथवा उप दुग्धशाला विकास अधिकारी रजिस्टर्ड अथवा सीधे जमा कर सकते है।