महाकुंभ 2025 : ओम बिड़ला, सतीश महाना ने संगम में लगाई डुबकी, व्यवस्था को सराहा

[ad_1]

महाकुंभ नगर, 15 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना पहुंचे। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए महाकुंभ की व्यवस्था की तारीफ की।

विपक्ष के महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर सतीश महाना ने बताया, “महाकुंभ की व्यवस्था अच्छी है, इसीलिए करोड़ों लोग यहां पर आ रहे हैं। दुर्भाग्य से यहां पर एक दुर्घटना हुई। अगर एक भी व्यक्ति हताहत होता है, तो यह दुखद है। लेकिन उस घटना के बावजूद जो संदेश यहां से गया, करोड़ों लोग यहां पर आ रहे हैं, जो इस बात का सबूत है कि महाकुंभ की व्यवस्था अच्छी है।”

उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से इससे अच्छी व्यवस्था पहले कभी नहीं हुई। इतनी अधिक संख्या में लोग आकर सुविधाजनक तरीके से स्नान करके अभिभूत हो रहे हैं। ये लोगों के भाव और उनके चेहरे पर दिख रहा है। स्वाभाविक सी बात है कि काफी अधिक संख्या में आने के कारण लोगों को थोड़ी ट्रैफिक समस्या मिली होगी, लेकिन जब लोग यहां पर पहुंच रहे हैं, तो बहुत प्रसन्नता के साथ स्नान कर रहे हैं। विपक्षी पार्टी के लोगों के आने का सिलसिला जारी है। इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आए, उससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आए थे।”

ओम बिड़ला ने कहा, “गंगा, यमुना और सरस्वती की इस पवित्र धरती पर अध्यात्म, धर्म और संस्कृति का महाकुंभ हो रहा है। यहां संतों की वाणी, उनका प्रभाव और भक्तों की श्रद्धा अपार है। मेरी प्रार्थना है कि गंगा मां की कृपा सभी पर बनी रहे, देश में सभी का कल्याण हो।”

संगम नगरी प्रयागराज में हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। इसके साथ बड़े-बड़े राजनेता, सेलिब्रिटी, खिलाड़ी और समाज के हर वर्ग के लोग यहां पहुंच रहे हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button