आजमगढ़:इण्डस कम्पनी के टावर से अजना मशीन चोरी करने वाले रिगर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

Two accused including rigger arrested for stealing Ajna machine from Indus Company tower

आजमगढ़: तरवां थाने की पुलिस ने इण्डस कम्पनी के टावर से अजना मशीन चोरी करने वाले रिगर सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, रिगर ही करते है अजना मशीन की चोरी, 03 पीस अजना मशीन (कीमत लगभग 3.5 लाख रूपये) बरामद।

 

 

इण्डस कम्पनी का टावर जो उचहुआ बाजार थाना तरवां जनपद आजमगढ़ में लगा है जिसमें अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दिनांक-02/03.05.2024 की रात्रि में एयरटेल AZNA 03 पीस NOKIA (S) K9193219445, NOKIA (S) K9193219427, NOKIA (S) K9204100207 अजना मशीन खोलकर चुरा ले गये । निशा सिक्योंरीटी के सुपररवाईजर के पद पर टावर में काम करने वाले राकेश पुत्र रामा यादव सा0 अतरौलिया थाना अतरौलिया जिला आजमगढ के प्रार्थना पत्र के आधार पर दिनांक-04.05.2024 को मु0अ0सं0-137/2024 धारा-379 भादवि बनाम संदेही अमित सिंह मो0 87448XXXX 2. देवन्त दूवे मो0 86360XXXX निवासीगण अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

 

 

जिसकी विवेचना उ0नि0 रमेशचन्द्र यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।

 

 

शनिवार को उ0नि0 रमेश चन्द्र यादव मय हमराह को सूचना मिली महमुगंज तिराहा के पास दो व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी मे टावर का इलेक्ट्रानिक सामान अपने पास लिए दिखाई दिये है जो सभी सामान चोरी के है इस सूचना पर SST टीम पर लगे वरिष्ठ उप निरिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह व उनके हमराह को साथ लेकर महमुगंज तिराहे के पास से दो व्यक्ति 1.सुरज राज पुत्र जमुना राजभर नि0ग्रा0 उचहुँवा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष 2. दुर्गेश राजभर उर्फ किशन पुत्र बब्लू राजभर उम्र 21 वर्ष नि0ग्रा0 उचहुँवा थाना तरवा जनपद आजमगढ़

 

 

को समय-4.45 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी किये गये टावर से 2 अजना बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के निशादेही पर प्रकाश में आये तीसरा अभियुक्त संजय राजभर पुत्र जयप्रकाश नि0 ग्राम उचहुँवा थाना तरवा जनपद आजमगढ़ जो घर से फरार हो गया उसके घर से टावर का एक अजना बरामद किया गया। सूरज राजभर व संजय राजभर उपरोक्त दोनो टावर में रिगर के पद पर काम करते है और टावर का महंगा सामान निकालने मे माहिर है ।

 

पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अभियुक्त सूरज राजभर व संजय राजभर उपरोक्त दोनों टावर में रिगर के पद पर काम करते है और टावर का महंगा सामान निकालने में माहिर है । अजना मशीन जो टावर पर लगायी जाती है, जिससे 4जी व 5जी नेटवर्क संचालित होता है, उसे कम्पनी के द्वारा नियुक्त किये गये रिगर के द्वारा ही लगाया व उतारा जाता है। इन्ही लोगों के द्वारा कम्पनी के टावरों पर लगे अजना को चोरी* किया जा रहा है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज ने बताया कि दिनांक-2/3.05.2024 की रात्रि उचहुआ टावर से दुर्गेश राजभर उर्फ किशन व संजय राजभर हम तीनों लोग मिलकर टावर में लगे 03 अजना मशीन चुरा लिये अजना की कीमत हिमांचल प्रदेश में लगभग 3.5 लाख रुपया है

 

 

 

 

जिसको हम लोग बेचने के लिये जा रहे थे और अपने साथी संजय राजभर का इन्तजार कर रहे थे तभी पुलिस द्वारा हम पकड़ लिया गया । तब हम दोनो लोग पुलिस के साथ संजय के घर आये और संजय के हिस्से में मिला तीसरा अजना जो कि संजय अपनी भुसौल में छुपाकर रखा था उसको भी बरामद कराये संजय मौके का फायदा उठाकर छत से कूद कर कही भाग गया। शीघ्र ही शेष रिगर/अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी।

Related Articles

Back to top button