आजमगढ़:बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग गेहूं की खड़ी फसल जली
रिपोर्ट: राजेन्द्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वासुदेवपुर गांव में रविवार सुबह लगभग 11:00 बजे बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल लगभग 10 विश्वा जलकर राख हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 11:00 बजे बिजली के शारट सर्किट थे निकली चिंगारी से गांव निवासी लियाकत अली पुत्र सिद्धिक के गेहूं के खड़ी फसल में आग लग गई आग लगने की सूचना पर ग्रामवासी पेड़ों की झाड़ से बुझने लगे पास में लगे पंप सेट से पाइप लगाकर पानी की बौछार मारने लगे ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद लियाकत अली का गेहूं जलकर राख हो गया गनीमत रही की आग की चिंगारी आसपास गेहूं की खड़ी फसल में नहीं पहुंची ग्रामीणों द्वारा आग को काबू नहीं किया गया होता तो आग विकराल रूप ले लेती और सैकड़ो बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो जाती है।