डीएम लख़नऊ द्वारा समिच्छा बैठक करके कई विभागों से लीगई जानकारिया
DM Lucknow held a committee meeting to gather information from various departments
रिपोर्ट: रोशन लाल
लखनऊ:23 मई को एनआईसी स्थित सभागार में जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी0 द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं—पेयजल, सीवरेज, जल निकासी एवं अन्य निर्माण कार्यों—की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, नगर निगम, जल निगम, PWD तथा अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लखनऊ शहर के अंतर्गत गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिसके सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि 33 नालों में से 26 नालों (डिस्चार्ज 497.60 एम.एल.डी.) के संचालन एवं रखरखाव के कार्य उ०प्र० जल निगम (नगरीय) द्वारा कराये जा रहे हैं अवशेष 08 नाले (डिस्चार्ज 108.16 एम.एल.डी.) जो अनटैप्ड है को उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) द्वारा टैप किया जाना है जिसके अन्तर्गत 05 नालों में से 04 नालों को टैप करने हेतु दो एस०टी०पी० (क्षमता 3.5 एम.एल.डी. एवं 50 एम.एल.डी.) के निर्माण कार्य प्रगति में हैं, जबकि 01 नाला जो सई नदी में गिरता है को टैप करने हेतु योजना को एन.एम.सी.जी. से स्वीकृतोपरान्त 100 एम.एल.डी. एस.टी.पी. के कार्यों हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर एल.ओ.ए. जारी किया जा चुका है। इस प्रकार 34 नालों एवं सीवर के सीवेज डिस्चार्ज सहित कुल डिस्चार्ज 779.49 एम.एल.डी. होता है, जिसके सापेक्ष कुल 605.50 एम.एल.डी. क्षमता के 08 नग एस.टी.पी. अधिष्ठापित है एवं 72.50 एम.एल.डी. क्षमता के 03 एस.टी.पी. निर्माणाधीन है तथा प्रस्तावित 03 एस.टी.पी. की क्षमता 295.00 एम.एल.डी. है। इस प्रकार निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित एस.टी.पी. के निर्माण पूर्ण होने के पश्चात् कुल अधिष्ठापित एस.टी.पी. की क्षमता 973.00 एम.एल.डी. हो जायेगी। जल निगम द्वारा शहर में किए जा रहे विभिन्न सीवर कार्यों की समीक्षा की गई एवं समस्त युटिलिटी अधिष्ठापन कार्य को वर्षा से पूर्व समाप्त कर रोड रेस्टोरेशन के भी निर्देश दिए गए।उक्त के पश्चात जिलाधिकारी जनपद-लखनऊ में नगरीय पेयजल कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजनायें लखनऊ नगर के सरोजनी नगर प्रथम, द्वितीय एवं इब्राहिमपुर वार्ड पेयजल योजना, जनपद- लखनऊ की काकोरी, बन्धरा, मलिहाबाद एवं मोहनलालगंज नगर पंचायत की पेयजल पुनर्गठन योजना के कार्यों / प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि पेयजल पाइप लाइन डालने हेतु काटी जा रही सड़कों को समयान्तर्गत पुनर्स्थापित कराना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस को आवागमन में बाधा न हो। साथ ही निर्माणाधीन कार्यों को समय से पूर्ण भी कराया जाये। अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय) द्वारा अवगत कराया गया कि मलिहाबाद नगर पंचायत पेयजल पुनर्गठन योजना में दो नग जलकल परिसर अभी तक अप्राप्त हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को निर्देशित किया गया कि तत्काल भूमि के चिन्हांकन संबंधी कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उक्त के साथ ही निर्देश दिए गई की जो भी हाउस कनेक्शन दिए जा रहे है उनका सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जाए।उक्त के बाद बैठक में जिलाधिकारी द्वारा M/s SUEZ INDIA के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में नगर निगम और जलकल को यह निर्देशित किया की वर्षा ऋतु से पहले जलकल विभाग M/s SUEZ INDIA द्वारा लखनऊ में सीवर मेन होलों की सफाई जो वर्तमान में की जा रही है उसकी समीक्षा करें एवं कार्यस्थल पर जाकर जाँच करें और जल निगम यह सुनिश्चित करें कि सभी सीवेज पंपिंग स्टेशन सही से चल रहे है। अगर कोई कमी पंपिंग स्टेशन में है तो वर्षा ऋतु से पहले इसको सही कर लिया जाए। उक्त के साथ ही M/s SUEZ INDIA यह भी सुनिश्चित करें कि वर्षा ऋतु से पूर्व में सीवर सफाई एवं अनुश्रवण का कार्य तेजी से करें। जिससे वर्षा ऋतु में जल भराव की स्थिति से बचा जा सके। साथ ही जल कल एवं नगर निगम को निर्देशित किया कि पिछले एक माह में सुपर सकर द्वारा किए गए कार्यों का सत्यापन कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की कार्यदाई संस्था द्वारा जो डिसिल्टिंग प्लान बनाया गया है उसके अनुसार मानसून से पहले डिसिल्टिंग का कार्य पूरा करना सुनिश्चित किया जाए एवं नगर निगम के स्तर से सीवर नेटवर्क की डिसिल्टिंग की प्रगति का सत्यापन नियमित रूप से किया जाए। यह भी निर्देशन किया की विगत वर्षो में बारिश के दौरान जिन स्थानों पर जल भराव/सीवर नेटवर्क में समस्या उत्पन्न हुई वहां सुधारात्मक कार्य/अनुश्रवण समयबद्ध रूप से किया जाए।