शांतिपूर्ण ढंग से भदोही लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 53.06 प्रतिशत मतदान के साथ सकुशल संपन्न प्रेक्षकगण, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी ने पूरे दिन मतदान केदो का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान का लिया जायजा

प्रातः काल मॉक पोल से लेकर देर शाम पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम सहित निर्वाचन सामग्री जमा करने तक डीएम,एसपी करते रहें मुआयना जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र केशवपुर सपरपतहां के बूथ संख्या 357 में किया मतदान

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। 78- भदोही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वतन्त्र,निष्पक्ष,पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से 53.06 प्रतिशत (जनपद भदोही में 54.26) मतदान के साथ सम्पन्न हुआ।

 

मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करने हेतु केन्द्रीय प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम, पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता, व्यय प्रेक्षक शशिभूषण, मंडलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी.

 

,जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह,पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन,कार्मिक प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह

 

आदि अधिकारियों द्वारा प्रातःकाल मॉक पोल से ही देर शाम तक जनपद में स्थलीय भ्रमण,निरीक्षण, अवलोकन कर निर्देश दिए गए।

 

जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में शामिल मतदान केंद्र इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल भांडा सुरियावा में जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मॉक पोल का प्रातःकाल

 

में अवलोकन कर मत कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात डीएम, एसपी द्वारा जनपद के तीनों विधानसभाओं भदोही, औराई ,ज्ञानपुर के लगभग 50 से

 

अधिक मतदान केदो का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने मतदान केंद्र प्राथमिक स्कूल केशवपुर सपरपतहां के बूथ संख्या 357 में अपना मतदान किया। मतदान करने आए लोगों को सम्मानित कर शेष मतदाताओं को मतदान करने की अपील भी किया

Related Articles

Back to top button