Azamgarh :विद्युत करंट लगने से महिला की मौत

विद्युत करंट लगने से महिला की मौत

रिपोर्टर चंद्रेश यादव

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के बसहिया गांव में उषा देवी पत्नी दशरथ उम्र लगभग 40 वर्ष की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। इससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका उषा देवी गांव के ही एक व्यक्ति के घर काम करने के लिए गई थी। सुबह लगभग छह बजे घर के सामने स्थित खेत में विद्युत पोल के सपोर्ट के लिए लगाए गए तार के सम्पर्क में आ गई और विद्युत करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना जब उसके परिजनों को हुई तो परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह और उपनिरीक्षक विनय कुमार अपने दल बल के साथ पहुंच गए। मीडिया से बातचीत करते हुए मृतिका के परिजन लक्ष्मी ने बताया कि सुबह मेरी चाचा घर से काम करने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति के घर गई थी। सुबह लगभग छह हम लोगों को सूचना मिली कि विद्युत करंट लगने से उनकी मौत हो गई है। बता दें कि मृतिका के पति दशरथ रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रहते हैं। उनके पास दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। जिनमें से अभी तक किसी की शादी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि विद्युत करंट लगने से महिला की मौत हो गई है। तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button