के,डी,एम,सी एसी बस में लगी आग सभी यात्री सुरक्षित
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी आगरा रोड पर स्थित उपविगीय कार्यालय के पास कल्याण डोंबेवली महानगर पालिका व्दारा संचालित परिवहन सेवा की एसी बस के पिछले इंजन में अचानक आग लग जाने के कारण अफरा- तफरी का माहौल बन गया था। भगवान की कृपा से बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित निकल गये थे।
हमेसा की तरह कल्याण डोंबेवली महानगर पालिका की परिवहन सेवा की एसी बस क्रमांक एम,एच,०५आर ११२६ छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से होकर कल्याण की तरफ जा रही थी। जब बस भिवंडी उप विभागीय कार्यालय के पास पहुंचीक्षतो लोंगों ने देखा की बस के पिछले इंजन से धुआं निकल रहा है। वहां पर तैनात पुलिस के जवान ने जाकर बस चालक को इसकी जानकारी दी। ब चालक नें तुरंत सड़क के किनारे बस खडी़ करके अग्निशमन प्रणाली का प्रयोग कर के आग पर काबू पाया। फिर भिवंडी मनपा की दमकल विभाग के जवानों नें आग बुझाया, और बस में सवार ३५ यात्री बाल बाल बच गये। एक बडे़ हादसे से भिवंडी शहर सुरक्षित रहा।