Azamgarh news:ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक संगठन की बैठक हर्षोल्लाह के साथ संपन्न
रिपोर्टर रोशन लाल / मो o समीर
आजमगढ़ शहर मे रोडवेज के पास स्थित एक होटल में बुधवार की शाम ग्रामीण चिकितसक सामाजिक संगठन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आजमगढ़ मंडल के कोने-कोने से ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया।इस मौके पर नशा उन्मूलन के डॉक्टर एमडी नीतीश कुमार यादव ने नशा उन्मूलन के बारे में चर्चा करते हुए लोगों को बताया कि नशा एक बहुत ही बुरी चीज है चाहे वह नशा दारू की हो चाहे नशा तंबाकू की हो या नशा किसी भी तरह की हो ।उन्होंने कहा कि हम अपने हॉस्पिटल पर नशा से संबंधित मरीजों का उचित मूल्य पर इलाज करते हैं और साथ ही साथ सभी ग्रामीण चिकित्सकों से निवेदन करते हैं जो डॉक्टर जिस क्षेत्र में है वह उससे संबंधित मरीज को अपने यहां अगर इलाज करके ठीक कर पाते हैं तो अच्छा है या नहीं समझ में आता है तो तुरंत उसे हायर सेकेंडरी रेफर कर दे जिससे आपके ऊपर मरीज का विश्वास भी बना रहे और मरीज को समय से एक अच्छा डॉक्टर भी मिल जाए जिससे उसका स्वास्थ्य भी सही होगा । इससे डॉक्टर के प्रति मरीजों का विश्वास बढ़ेगा। कभी-कभी ऐसा होता है की कुछ डॉक्टर लोग जानबूझकर मरीजों के साथ खिलवाड़ करते हैं ऐसा कदापि नहीं होना चाहिए,हम आपसे यही निवेदन कर रहे हैं।इस मौके पर संगठन की तरफ से डॉ दिनेश शर्मा को प्रदेस प्रवकता और डॉक्टर मोहम्मद आजम को संगठन का आजमगढ़ नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया गया।