डा धर्मेंद्र पांडेय बने घोसी तहसीलदार।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। मधुबन तहसील के तहसीलदार डा धर्मेंद्रपांडेय को घोसी तहसील का तहसीलदार बनाया गया है। यहा तैनात रहे शैलेंद्र चंद सिंह को मोहमदाबा गोहाना का तहसीलदार नियुक्त किया गया।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा द्वारा प्रशासनिक फेर बदल के तहत घोसी तहसील में कार्यरत तहसीलदार शैलेंद्र चंद सिंह जिनके विरुद्ध अधिवक्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनको यहा से हटा कर मोहमदाबा गोहना का तहसीलदार नियुक्त करने के साथ मधुबनतहसीलदार डा धर्मेंद्रपांडेय को घोसी का तहसीलदार नियुक्त किया है। इसके पूर्व भी डा धर्मेंद्रपांडेय घोसी मे तहसीलदार रह चुके है। डा धर्मेंद्रपांडेय ने बताया कि भूमि विवाद के मामले गाव स्तर पर सुलझाने की कोशिश के साथ शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशनुसार जनसमस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता आदि होगा।