आजमगढ़ में नहर में डूबने से युवक की गई जान,परिजनों में मचा
रिर्पोट: मोहम्मद राजिक शेख
आजमगढ़ जिले के कोतवाली फूलपुर क्षेत्र में एक युवक के नहर में डूबने से परिजनों में कोहराम मच गया, जानकारी के अनुसार,फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजपुर गांव निवासी एक युवक की नहर में डूब जाने से मौत हो गई,देर तक घर न पहुंचने पर परिजन जब खोजने निकले तो युवक का शव पड़ोसी गांव के पास नहर में उतराया हुआ मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,खोजापुर गांव निवासी छांगुर (38) मंगलवार की शाम पांच बजे अपने खेत की सिंचाई के लिए गया हुआ था। वह शारदा सहायक नहर पर मोटर पंप से पानी खोल रहा था कि इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह नहर में चला गया और पानी में डूब गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े, खोजबीन के दौरान छांगुर का शव पड़ोसी गांव असपतपुर के पास नहर में उतराया हुआ मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजवा दिया। मृतक तीन पुत्र व तीन पुत्रियों का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है,